लेखपाल और ईओ करते रहे टालमटोल, मीडिया के हस्तक्षेप से देर रात हुई उसहैत में बैरीकेटिंग - Janmat
बदायूँ जनमत। कल से लेकर आज तक कस्बा उसहैत में 9 कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं, वहीं उसहैत में अब कुल एक्टिव केस 15 हो गये। इसके बावजूद तहसील प्रशासन और लापरवाह नगर पंचायत प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। कल नगर पंचायत का कंप्यूटर अॉपरेटर समेत आठ कोरोना संक्रमित निकले थे, इससे पहले भी सात पॉजिटिव निकल चुके हैं। आज गुरूवार को भी एक और कोरोना पॉजिटिव निकला है इसके बावजूद आज दूसरे दिन हर रोज की तरह बाजार खुला और तो और संक्रमितों के परिजन होम क्वारंटाइन होने के बजाय मार्केट और बैंक परिसरों में घूमते देखे गये। कुछ संक्रमितों के परिजनों ने सारा दिन अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को कोरोना बांटा। इसकी शिकायत जब मीडिया कर्मियों को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी से फोन पर संपर्क साधा लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर लेखपाल मैकूलाल से बात की गई तो उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सहयोग न किये जाने का रोना रोया। वहीं कुछ लोगों का आरोप था कि लेखपाल ने बाजार बंद न कराने को लेकर कुछ दुकानदारों से आर्थिक समझौता भी किया हुआ है। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह को मामले से अवगत कराते हुए लेखपाल और ईओ की लापरवाही बताई। तभी तेज तर्रार एसडीएम ने कानूनगो कुतुबुद्दीन से संपर्क कर तत्काल बैरिकेटिंग कराकर सूचना देने को कहा। देर रात कानूनगो ने पहुंचकर थाना पुलिस के सहयोग से बैरिकेटिंग कराई। वहीं हॉट्स्पॉट की सभी दुकानों को भी बंद कराया।
उसहैत में देर रात बैरिकेटिंग कराते हुए कानूनगो व पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ