27 सैम्पल में निकाला एक कोरोना संक्रमित, नगर पंचायत प्रशासन और MOIC ने कराई उसहैत की किरकिरी - Janmat Express

बदायूँ जनमत। तय कार्यक्रम के अनुसार आज शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम समय करीब 11:30 बजे उसहैत में कोविड -19 की जांच करने को पहुंची। जिला टीम में डॉक्टर संतोष, एनएमएमयू टीम के एनएस जोहरान अहमद, एलटी प्रेम शंकर, धर्म सिंह फार्मासिस्ट, महिपाल शामिल थे। कोरोना जांच उसावां एसओआइसी डॉक्टर राजेश के नेतृत्व में होना थी, लेकिन वह खुद दोपहर बाद करीब 1:30 पहुंचे। 

इस बीच खास बात यह रही कि जिले से जांच को आई टीम नगर के जिला सहकारी बैंक परिसर में करीब दो घंटे खडी़ रही। लापरवाही के चलते उन्हें बैठने को कुर्सियां और पीने को पानी तक नसीब नहीं हुआ। वहीं ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी नवेद अहमद एमओआईसी और सीएमओ व सीडीओ को लगातार इस लापरवाही की सूचना देते रहे। तब कहीं जाकर दोपहर बाद नगर पंचायत पहुंचे अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी और एमओआइसी राजेश ने बैठने को कुर्सियां आदि सामान मंगवाया। इसके बाद जाकर जांच का कार्य शुरू हुआ। थाना पुलिस के सहयोग से कुल 27 सैम्पल लिये गये जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव निकला। कोरोना पॉजिटिव नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर तैनात 56 साल की बीएचडब्लू निकलीं हैं। इसके बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया। उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल में अपना भी टेस्ट कराया है जो कि निगेटिव निकला है। साथ ही उसहैत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगले दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब मंगलवार को ओपीडी खुलेगी। यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने दी है। जिले से आई टीम का खुलेआम अपमान उसहैत नगर पंचायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए शर्म का विषय है।

उसहैत में करीब दो घंटों से खडी स्वास्थ्य विभाग की टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

उसहैत में कोविड -19 की जांच करती हुई टीम : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग