कोरोना अपडेट : आज शनिवार को जिले में 32 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज शनिवार 12 सितंबर को जिले में 217 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 32 कोरोना संक्रमित निकले हैं।
जानकारी के अनुसार सलारपुर और बिसौली व उसहैत में एक - एक, उझानी में 3, बिल्सी में 5, सहसवान में 3, आसफपुर में 3, समरेर में 1, जगत और अन्य जगह दो - दो। वहीं शहर के मोहल्ला हैडल कॉलौनी, रोडवेज, पटियाली सरॉय, गणेश गौटिया में एक - एक और सिविल लाइंस में 4, जवाहरपुरी व शिवपुरम में एक - एक कोरोना संक्रमित निकला है। उधर जिले में 698 सैम्पल एकत्र किये गये।
टिप्पणियाँ