कोरोना अपडेट : आज मंगलवार को जिले में निकले 35 कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। जिले में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी जिले में 35 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। आज प्राप्त 69 रिपोर्ट में नए 35 संक्रमित निकले हैं।
बिसौली 6, उझानी 5, आसफपुर 4, बिल्सी 3, उसावां 2 व सलारपुर, सहसवान, दातागंज, वजीरगंज व कादरचौक से एक-एक केस मिला है। वहीं बदायूं शहर के मोहल्ला रेलवे क्रासिंग डीएम रोड़ 3, कलक्ट्रेट 2, सोता, सिविल लाइन, शिवपुरम, हुसैनी गली आर्य समाज व ब्रह्मपुरा मोहल्ले से एक-एक संक्रमित केस मिले हैं। वहीं आज 891 सैम्पल एकत्र किए गए।
टिप्पणियाँ