डॉ. सोहराब को असद अवार्ड से नवाजा, आलमी मुशायरे में तीसरा मकाम हासिल करने पर हुए सम्मानित

बदायूँ जनमत। जिले के उस्ताद शायर डॉ. सोहराब ककरालवी को असद बदायूंनी अवार्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन तरही मुशायरे के मुकाबले में तीसरा नंबर लाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। 

दरगाह आलिया कादरिया के सालाना उर्स के मौके पर ऑल इंडिया फनकार एकेडमी के मुहल्ला नागरान कार्यालय पर मनकबत का मुशायरा हुआ। शायरों ने मनकबत के जरिए अपनी अकीदत का इजहार किया और वाहवाही लूटी। एकेडमी के अध्यक्ष खालिद नदीम बदायूनी ने कहा कि बज्मे उर्दू अदब दुबई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तरही मुशायरा कराया था। उसमें डॉ. सोहराब ककरालवी की ग़ज़ल को तीसरा मुकाम हासिल हुआ था। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। डॉ. सोहराब ने देश के साथ बदायूं का भी नाम रोशन किया है। इसलिए उन्हें असद बदायूंनी अवार्ड से नवाजा जा रहा है।

मुशायरे की सदारत उस्ताद शायर सैफी बदायूंनी ने की और मुख्य अतिथि चौधरी सलीम रहे। यहां सदरे जम्हूरियत अवार्ड प्राप्त मास्टर असरार अहमद मुजतर, सादिक अलापुरी, समर बदायूंनी, रौनक राही, सुरेन्द्र नाज़, साकिब रजा, अशफाक बदायूंनी, फैजान जज्बी, सलमान बस्तवी आदि शायरों ने कलाम पेश किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग