ककराला चौकी इंचार्ज फेल, बालक का पेड़ पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप - Janmat Express
बदायूँ जनमत। थाना अलापुर क्षेत्र की अतिसंवेदनशील ककराला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार क्राइम कंट्रोल में पूर्णरूप से फेल साबित हुए हैं। आज कि घटना ने क्षेत्र समेत समस्त जिले को हिलाकर रख दिया है।
मामला ककराला चौकी क्षेत्र के गांव गभ्याई नगला का है। औ यहां का निवासी किसान रूम सिंह अपने बाजरे की फसल में पानी लगा रहा था। तभी उसका 14 वर्षीय पुत्र सतेंद्र भी खेत पर पहुंचा गया। उसके पिता रूम सिंह का कहना है कि इसको इस बात का इल्म नहीं था कि उसका बेटा खेत पय आया हुआ है। जब वह पम्पसेट के पास आया तो उसका बेटा एक पेड़ पर लटका ता और पैर जमीन पर लगे हुए थे। मृतक के पिता ने अपने बयान में एक साफ तौर पर एक ग्रामीण को हत्यारा बताते हुए उसका नाम लिया है। उसका कहना है कि उसने उसके बेटे को मारकर पेड़ पर टॉग दिया है।
उधर घटनास्थल पर एसपी सिटी, सीओ दातागंज समेत तमामा ईच्चाधिकारी पहुंचे हैं। वहीं एसएसपी ने भी बयान जारी किया है, साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्वायड टीम भी पहुंच चुकी है और पुलिस प्रशासन घटना का खुलासा जल्द करन को जी जीन से लगी हुई है।
घटनास्थल पर पुलिस स्लम डॉग व अन्य : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ