बालश्रम रोकने को एसएसपी के निर्देशन में द्वारा चलाया गया अभियान, बाल मजदूरी करते मिले बच्चे - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज बुधवार को “नो चाइल्ड लेबर” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा बालश्रम मुक्ति अभियान चलाया गया। टीम द्वारा शहर के भामाशाह चौक (पुलिस लाइन चौक) से शुरुआत करते हुए नई सराय तक सभी दुकानों व होटल, ढाबों पर बालश्रमिक बच्चों को चिन्हित किया गया। साथ ही गैर-कानूनी तरीके से कार्य करवा रहे दुकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। इस दौरान 2 बाल श्रमिक बच्चे चिन्हित हुए, इनमें से पहला बच्चा जवाहरपुरी में एर्तुग्रुल की डेंटिंग/पेंटिंग की दुकान पर कार्य करता मिला व दूसरा बच्चा हिन्दुस्तान एग्रीकल्चर स्टोर नई सराय में कार्य करता मिला। दोनों ही दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए दुकान मालिको को नोटिस जारी किये गए। टीम द्वारा कानूनी कार्यवाही के साथ साथ लोगों को बालश्रम कानून के बारे में बताकर जागरूक भी किया गया। वहीं किसी भी बच्चे से बाल श्रम न करवाने के लिए निर्देशित भी किया गया। टीम में AHTU प्रभारी प्रमोद कुमार, इसरार अहमद, श्रम विभाग से सत्येन्द्र मिश्रा, TRP ज़ीशन अन्सारी, समग्र विकास संस्थान से समन्वयक मो० हन्नान खान, चाइल्ड लाइन से सतेन्द्र सिंह व दुर्वेश शर्मा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से भंवरपाल आदि शामिल रहे।

बदायूं शहर में बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संस्था के लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'