कोरोना अपडेट : आज बुधवार को निकले 8 कोरोना पॉजिटिव, सभी देहात से - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज बुधवार 7 अक्टूबर को जिले में 808 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें जिले भर से 8 कोरोना संक्रमित निकले हैं। बिसौली से तीन, वजीरगंज और उझानी से दो-दो और सहसवान से एक संक्रमित पाया गया है। वहीं आज 1306 सैम्पल एकत्र किये गये।
टिप्पणियाँ