बदतर हालात : जांच के दौरान पांच को निकला डेंगू, एक को मलेरिया - Janmat Express
शनिवार को पीएचसी सैदपुर की ओर से कस्बा के मोहल्ला अशरफ नगर बड़ा तकिया में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर से आयी मलेरिया टीम ने लोगों की जांच की कैम्प में 40 लोगों ही पहुचें जिसमें 23 लोगो की स्लाइड बनाई गई। जिसमें एक मरीज मलेरिया से ग्रसित निकला। बाकी जांच निगेटिव रहीं। इसके साथ ही रैपिड किट से 23 लोगों की डेंगू की जांच की गई जिसमें 10 वर्षीय उजैफा, 17 वर्षीय नाजिर 10 वर्षीय नेहा को डेंगू निकला है इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच में 50 वर्षीय शमशुल 40 वर्षीय माला देवी को डेंगू निकला है। इन सभी मरीजों के एलाइजा रिपोर्ट आने पर ही डेंगू की पुष्टि होगी ऐहतियात के तौर पर उनका उपचार किया जा रहा है। कुछ लोग मौसमी बुखार से ग्रसित थे टीम ने मरीजों को दवाइयां दी। टीम में डॉक्टर सतीश चंद्रा, डॉक्टर साइमा गनी, सर्जन वशिष्ठ, जेबा कमाल, आदि शामिल रहे । इधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फिरासत हुसैन का कहना है जगह जगह स्वास्थ्य कैम्प लगा कर लोगों की जांच के साथ दवा वितरण की जा रही है हमें उम्मीद है कि जल्द ही डेंगू पर काबू पा लेगें। नगर पंचायत की ओर से कस्बा में फोगिग व दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इधर लोगों को जागरुक करने के लिए समाजसेवी के साथ मस्जिदों के इमामो का सहयोग लिया जा रहा है।
टिप्पणियाँ