पटाखों का लाइसेंस जारी करने से पहले स्थल का करें निरीक्षण : डीएम
बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पटाखों की दुकानों, एंटी भूमाफिया, कर-करेत्तर, धान एवं मक्का खरीद के सम्बंध में बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि पटाखों के लिए लाइसेंस जारी करने से पहले नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ के साथ जाकर पटाखा दुकानों के लिए ऐसे स्थान का चयन करें जो आवासीय बस्ती से दूर हो एवं सुरक्षित हों। चिन्हित स्थल पर साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था रहे। पटाखा विक्रय स्थल पर फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर की उपलब्धता के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। अत्यधिक आवाज वाले पटाखों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं घरों में पटाखे बनाए न जा रहे हों और न ही इसका भण्डारण हो रहा हो। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए खाद विभाग के अधिकारी खाद उत्पादों की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए नमूने भरते रहें, कहीं भी मिलावटी खाद पदार्थ नहीं बिकने चाहिए। आबकारी विभाग सुनिश्चित करें कि कहीं भी न तो अवैध रूप से शराब बनाई जाए और न ही बिकने पाए। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आॅटो रिक्शा स्टैण्ड, वेण्डर जोन को व्यवस्थित कर चलवाएं। व्यवस्था हो तो बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाए। कहीं भी वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए, यदि कहीं वसूली का प्रकरण सामने आए तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।
टिप्पणियाँ