बदायूं : घने कोहरे का पहला दिन और चली गई 6 लोगों की जान, 11 गंभीर - जनमत एक्सप्रेस
बदायूँ जनमत। दुर्घटनाओं के लिहाज से आज का दिन जिले के लिए काला शुक्रवार साबित हुआ। घने कोहरे का पहला दिन था जिसके चलते 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की जान चली गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पहला हादसा घने कोहरे में तड़के लगभग 7 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव शिकरापुर के नजदीक हुआ। जिसमें शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के सामने से परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक जितेंद्र पुत्र सोबरन निवासी चिरोला थाना गंजडुंडवारा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि वैन में बैठा कामेश पुत्र जोगराज निवासी ग्राम खुडवारा थाना कादरचौक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में वैन में बैठे राजू पुत्र कुंवरपाल निवासी धनसिंहपुर थाना गंगोरी अलीगढ़, इंद्रपाल पुत्र राजाराम निवासी खुडवारा, धर्मेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी कटकपुर एटा, नत्थू पुत्र रामसेवक निवासी खुडवारा, अमरपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी खुडवारा, प्रेमपाल पुत्र सोनपाल निवासी बनेल थाना गंजडुंडवारा, चंद्रपाल पुत्र बद्री निवासी खुडवारा गंभीर रूप से घायल सभी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। यह सभी लोग 1 दिन पहले किसी शादी समारोह में गए थे। वापस लौटते समय पराग दूध फैक्ट्री के पास दर्दनाक हादसा हो गया।
दूसरी घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली हाईवे पर अलीपुर मढैया के पास हुई। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर में एक बाइक को रौंदा। हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कछला निवासी वार्ड नंबर 4 के तोता राम पुत्र गंगाराम अपने भांजे पुष्पेंद्र व उसकी पत्नी कमलेश के साथ उझानी से अपने गांव लौट रहे थे। अलीपुर मड़ैया के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर में बाइक को रौंद दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने तोताराम उसकी भांजी बहू कमलेश को मृत घोषित कर दिया। भांजा पुष्पेंद्र गंभीर बताया जा रहा है। बताते हैं कि पुष्पेन्द्र का विवाह बिल्सी निवासी कमलेश से 1 वर्ष पूर्व हुआ था हादसे के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।
तीसरी घटना उघैती थाना क्षेत्र में हुई। जहां सहसवान बिसौली मार्ग पर गांव सिद्ध बरौलिया के नजदीक बैंड बाजे से भरी डीसीएम ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में पिता व उसके 4 वर्षीय मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में पत्नी वहीं एक अन्य मासूम बच्चा गंभीर बताया जा रहा है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बड़नौमी निवासी प्रमोद पुत्र राजपाल अपनी पत्नी सोमवती, 4 वर्ष के मासूम पुत्र हिमांशु वह एक अन्य बच्चे के साथ उघैती थाना क्षेत्र के गांव रायपुर से अपने गांव वापस आ रहा था। रास्ते में सिद्ध बरौलिया के पास डीएम ने बाइक को रौंद दिया।
टिप्पणियाँ