मानव तस्करी व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक - जनमत एक्सप्रेस

बदायूँ जनमत। विकास खण्ड उसावां के ग्राम टिकरी में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान ने मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि सरकार द्वारा बच्चों, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में बच्चों व महिलाओं से सम्बंधित सभी विभाग संयुक्त रूप से मिलकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मानव तस्करी व बाल तस्करी के मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति बच्चे या बड़े व्यक्ति को खरीदना या बेचना कानूनन जुर्म है। यदि आपके संज्ञान में कोई ऐसा करता है तो बच्चों के सम्बन्ध में आप 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा वयस्क के सम्बन्ध में 112 पुलिस आपातकाल सेवा पर फोन कर जुर्म होने से रोक सकते है। केसरी सिंह मेमोरियल विद्यालय के प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में लोगों को हेल्पलाइन न० 102, 108, 181, 112, 1076, 1090, 1098  की जानकारी देते हुए चुप्पी तोड़ने की बात कही और किसी भी प्रकार की हिंसा न सहन के लिए बताया गया। चाइल्ड लाइन उसावां के टीम लीडर ढाकन सिंह द्वारा बालविवाह, बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति के मुद्दे पर बात करते हुए बतया कि ऐसे कोई भी बच्चा जिसे सुरक्षा व संरक्षण की आवश्यकता हो तो आप लोग निःशुल्क 1098 पर फ़ोन कर बच्चे की सहायता कर सकते है। बैठक में एआरपी अरुण कुमार शाक्य, प्राथमिक विद्यालय टिकरी के प्रधानाध्यापक असरार अहमद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, आशा कार्यकत्री उर्मिला देवी, संस्था सुपरवाइजर रामवीर शर्मा, चाइल्ड उसावां से पुरषोत्तम शर्मा, शवेनूर, संगीता आदि लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग