हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने पर घरों में दौड़ा करंट, भैंस की मौत दो झुलसे

बदायूँ जनमत। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर गौंटिया में हाईटेंशन लाइन पर फाल्ट हो जाने के कारण घरों में करंट दौड़ जाने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं दो युवक झुलस गए।
खासपुर गौंटिया में गांव के सहारे हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जहां गांव से सटे 63 केविए का ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे गुजरने वाली लाइन जर्जर स्थिति में ही है। जिस पर हमेशा फाल्ट होते रहते हैं।
घटना सोमवार रात की है, जहां हाईटेंशन लाइन पर फाल्ट हो जाने के कारण हाईबोल्टेज करंट लगभग आधा दर्जन घरों में दौड़ गया। जहां पातीराम पुत्र तेजराम के पूरे घर में करंट दौड़ गया। उनकी पशुशाला में बंधी भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उनके लड़के सुरेंद्र, गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग