ककराला के मुस्लिम पीजी कॉलेज के स्थापना दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, महिलाओं में हो रही है शिक्षा वृद्धि - जनमत एक्सप्रेस

बदायूँ जनमत। आज 15 दिसंबर मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रोशन परवीन द्वारा कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। महविद्यालय के प्रबंधक अजमल खान को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया। महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग (MSW) के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव    ने बताया कि मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला के माध्यम से आज महिलाओं की शिक्षा में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसका श्रेह प्रबंधक समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां को जाता है। जिन्होंने क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अभाव को देखते हुए इस महाविद्यालय की स्थापना की। वहीं उर्दू विभाग के प्रवक्ता मुसर्रफ खान ने कहा आज ककराला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए महाविद्यालय अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता राकेश कुमार ने कहा मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला के छात्र छात्राऐ देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालय के वरिष्ठ लेखाकार अतहर खां साहब ने कहा महाविद्यालय द्वारा क्षेत्र के निर्धन छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रबंधक समिति द्वारा पूर्ण मदद की जाती है।
स्थापना दिवस के अवसर पर रुकय्या खानम, अनु माथुर, शाहिना, इफत, रय्यान, इंतसाब खान, शविस्ता, इल्मा आदि द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए। इस कार्यक्रम में सिमरन, हुदा खान, रफत खानम, रुकय्या खानम, इफत खानम, सदफ, रुकैया, खुसनूर, शाहिद खान, रय्यान, मोहम्मद मिनहाज, इजहान खान, मोहम्मद नदीम खान, शूजा खान, अजीम बाकर, निदा खान, मोहम्मद बारिश, इज़हान, नदीम, इंतसाब, हुमायूँ, शमशाद ख्वाजा आदि उपस्तिथ रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग