कंबल वितरण: शिक्षा से ही तैयार होगा बेहतर समाज - हाफिज इरफान
बदायूँ जनमत। मॉडल विलेज ट्रस्ट व हेल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों को इस कड़ कड़ाती ठंड से निजात दिलाने के लिए विंटर रिलीफ प्रोग्राम के तहत ग्राम कुर्बानपुर में सहसवान क्षेत्र का तीसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व ग्राम इस्माइलपुर ग्राम बसोलिया में कंबल वितरण किए गए थे।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि, समाजसेवी, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव व पूर्व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान ने प्रोग्राम में बोलते हुए कहा कि आज बेहद अफसोस की बात है कि हमारे समाज में शिक्षा का स्तर बहुत कम है। समाज को शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर श्री इरफान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाइए क्यूं की तालीम ही से आप समाज में सुधार, बदलाव, कर सकते हैं। तालीम से ही आप बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। हाफिज इरफान ने ग्राम वासियों से कहा कि एक रोटी कम खाइए मगर बच्चों को जरूर पढ़ाइए। मेरा आप से निवेदन है आप अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिलाने का कार्य करें। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि शिक्षा हासिल करने
में गरीबी कभी भी आड़े नहीं आती। अच्छे लोग अच्छी संस्थाएं हमेशा शिक्षा हासिल करने वालों के लिए आर्थिक रूप से सहायता भी करते हैं।
में गरीबी कभी भी आड़े नहीं आती। अच्छे लोग अच्छी संस्थाएं हमेशा शिक्षा हासिल करने वालों के लिए आर्थिक रूप से सहायता भी करते हैं।
संस्था ने विंटर रिलीफ प्रोग्राम के तहत तहसील सहसवान के ग्राम कुर्बान पुर नवाब गंज, खिरकबारी के गरीब असहाय व्यक्तियों को कंबल बांटने का काम किया। पूर्व कैबिनेट अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अरसलान कैसर ने कहा कि क़लम की ताक़त से हर जंग जीती जा सकती है।
अंत में संस्था के विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने ग्राम वासियों को संस्था के समस्त कार्यो बताया, और आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहना का संकल्प लिया।
इस मौक़े पर हाफ़िज़ अब्दुल हादी, अब्दुल का़दिर, मोहम्मद नदीम, तंज़ील अहमद, सनीफ़ खान, अशरफ़ खान, अफज़ल खान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ