चुनावी हलचल: शहर में स्थापित हो मिसाइलमैन डॉक्टर एपीजे कलाम की प्रतिमा - अपना दल

बदायूँ जनमत। अपना दल एस पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, कि शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण हो चुका है तथा लगभग सभी चौराहों पर समाज के सामाजिक संगठनों द्वारा अपने अपने महापुरुषों की प्रतिमा लगाए जाने के साथ-साथ उनके नामों पर चौराहों के नाम भी रख दिए गए हैं। ऐसे में भारत देश को विश्व पटल पर शक्तिशाली देश बनाने वाले महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी ने किसी जाति अथवा धर्म विशेष के लिए कार्य न करके संपूर्ण देश एक श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए काम किया। ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा लगाना आवश्यक है। श्री कलाम साहब की प्रतिमा लगाने के लिए आज जिला कार्यकारिणी अपना दल एस ने जिला अध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र देते समय जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नदीम अशरफ प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच, जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष विधि मंच एडवोकेट रचित शर्मा (नितिन), एडवोकेट विनय पटेल, गगन पटेल जिला महासचिव, ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह, देशपाल सोलंकी, डॉ पंकज राठौर, प्रशांत पटेल, नसीम हुसैन, डॉक्टर बिलाल कादरी, एडवोकेट नसीम, जैनेंद्र सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग