एक बूथ - दस यूथ : अपना दल एस ने कईयों को सौंपी अहम जिम्मेदारी
बदायूँ जनमत। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर पटेल चौक पर लगी सरदार पटेल प्रतिमा पर अपना दल एस द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा भाव से मनाया गया।
माल्यार्पण के उपरान्त सदस्यता अभियान चलाया गया। साथ ही कईयों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें योगेश पटेल वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष, राहुल त्रिवेदी वरिष्ट महासचिव, शिवेन्द्र पटेल उपाध्यक्ष, एड रघुवीर सिंह उपाध्यक्ष, धीरपाल पाल उपाध्यक्ष, गगन पटेल जिला महासचिव, चक्रेश कुर्मी जिला महासचिव, डॉक्टर पंकज राठौर जिला महासचिव, सतीश चंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह जिला सचिव, प्रशांत पटेल जिला सचिव, देशपाल सोलंकी जिला सचिव, सतीश सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य, ब्रह्मप्रकाश जिला कार्यकारिणी सदस्य, ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह जिला महासचिव युवा मंच और मुदित पटेल को जिला सचिव छात्र मंच का दायित्व सौंपा गया है।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक बूथ 10 यूथ के फार्मूला पर कार्य करने के निर्देश दिए और कहा हम सब लोगों को जनता के बीच जाकर बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा जो लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही है उसको पहुंचाने का काम करना है।
टिप्पणियाँ