पल्स और सहारा बीमा कंपनियों पर कब बुलडोजर चलवाएगी भाजपा सरकार : डॉ सुशीला
बदायूँ जनमत। आज बिसौली विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस जनों ने पल्स और सहारा जैसी बडी बीमा कंपनियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
बिसौली विधानसभा प्रभारी लोकपाल सिंह ने कहा कि सहारा और पल्स जैसी कम्पनियों ने आमजन को मोटा मुनाफा बताकर हजारों करोड़ जमा करवा कर आज तक वापिस नहीं किया। संभावित प्रत्याशी डॉ सुशीला कोरी ने कहा पल्स और सहारा जैसी कम्पनियों ने जनता का पैसा ऐंठकर चली गईं, और इन कम्पनियों जैसी फेक कम्पनियां आज भी बढ़ी संख्या में लोगों से पैसे ऐंठने का कार्य कर रही हैं। इन बीमा कंपनियों के खिलाफ बुलडोजर कब चलवाएगी भाजपा सरकार और गरीबों का पैसा वापिस करवाएगी। जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ शहजादे सलीम ने कहा कि पल्स कम्पनी में मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए एफडी की थी, लेकिन मेरा पैसा डूबा समझ रहा हूं और मेरे क्षेत्र के सैकड़ों गरीबों मजदूरों के पैसे भी इस कम्पनी में मुनाफा बताकर जमा करवाए गए, सरकार जल्द से जल्द इन कम्पनियों में जमा गरीबों और मजदूरों के पैसे बसूल करवा कर वापिस करवाए।
धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, सह प्रभारी हाजी नुशरत अली, ब्लाक अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, टिंकू यादव,सीएल वर्मा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष आकाश पाठक, ब्लाक उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा व अन्य कांग्रेस जन व बीमा पीड़ित शामिल हुए।
टिप्पणियाँ