वोट की चोट से जनता देगी योगी सरकार को जवाब : हाफिज इरफान
बदायूँ जनमत। सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसोलिया में अनीस नंबरदार द्वारा समाजवादी पार्टी की सभा आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सपा नेता ब्रजेश यादव पूर्व चेयरमैन डीसीबी व मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान रहे। समाज वादी पार्टी के काफिला पहुंचते ही छेत्र की जनता ने पार्टी नेताओं को फूलमाला पहनाकर पुरजोर इस्तकबाल किया। लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीजेपी शासन से जनता त्रस्त है किसानों की आय दुगनी करने का झांसा देकर किसानों से वोट हासिल किया और उनके खाद के कट्टे से खाद निकाल ली किसान परेशान छात्र बेरोजगार व्यापार चौपट, हर वर्ग को निराश किया है योगी सरकार ने, आए दिन लुट अपहरण हत्या बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, श्री इरफान ने कहा की उत्तर प्रदेश की आवाम अखिलेश यादव को और आशा भरी नज़र से देख रही, और इस सब का जवाब जनता वोट की चोट से भाजापा सरकार को देगी। मुख्य अतिथि सपा नेता ब्रजेश यादव ने कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है। एक एक ज्यादती का हिसाब होगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आप लोगों से सीधे और सरल रिश्ते बनाने आया हूं और रिश्ते निभाने में विश्वास रखता हूं।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नवाब सिंह ताबिश प्रधान, पूर्व प्रमुख राहुल यादव सतीश यादव, सद्दन ख़ान, मसर्रत चौधरी, शानू प्रधान, रिहान खान, लताफत प्रधान, जितेंद्र यादव प्रधान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ