आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा का बदायूं में हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे
बदायूँ जनमत। आईएमसी (इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान फर्रुखाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। जहां से कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में मौलाना तौक़ीर रज़ा को कई सभाओं को संबोधित करना है। उनके मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि रास्ते में करीब 5 बजे बदायूं के उसहैत और म्याऊं के बीच एक नील गाय तेज रफ्तार से दौड़ती हुई सड़क पर आ गई। वह आईएमसी प्रमुख की कार से टकरा गई। जिससे कार का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। कार में सवार मौलाना तौकीर रज़ा खान, पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, कांग्रेस बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और कार ड्राइवर सभी सुरक्षित हैं।
प्रवक्ता डॉक्टर नफ़ीस खान ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि मौलाना तौकीर रज़ा खान कुछ देर रुक कर फर्रुखाबाद रवाना हो गए।
टिप्पणियाँ