ककराला की जामा मस्जिद में चोरी करता हुआ पकड़ा गया चोर

बदायूँ जनमत। आज सोमवार की सुबह फज्र के वक्त ककराला की जामा मस्जिद में चोर चोरी को अंजाम देने के लिए घुसे। चोरों ने हुजरे का ताला तोड़ दिया। वहीं इन्वर्टर और बैटरा एक कपड़े में बांध लिया, तब तक अज़ान का वक्त होने पर मस्जिद के मुअज़्ज़िन और एक अन्य शख्स मस्ज़िद में आ गए। उन्होंने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। चोर गांव मोहम्मद गंज का बताया जा रहा है। उसने अपना नाम प्रदीप पुत्र बृजलाल बताया है। 
ककराला के लोगों ने घटना को लेकर ककराला चौकी में तहरीर भी दी, लेकिन चुनावी माहौल के मद्देनजर चौकी पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। जिसके चलते लोगों ने अपनी तहरीर वापस ले ली। वहीं कुछ लोग चोर को नशेड़ी बता रहे हैं। चोर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग