27 साल बाद 6 बच्चों की माँ बनकर लौटी महिला, जबरन पहले पति के साथ रहने पर अड़ी
बदायूँ जनमत। एक गांव में तमाम ग्रामीण उस समय हैरत में पड़ गये जब करीब 27 साल बाद एक महिला अचानक आ धमकी। दरअसल 27 साल पहले एक महिला की एक गांव में शादी हुई थी। उसके एक बेटा हुआ, फिर हालात कुछ ऐसे हो गये जो महिला के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। अब उस महिला के छह बच्चे हैं। लेकिन, हैरत तो यह है कि 27 बाद महिला अचानक अपने पहले पति के घर आ धमकी और उसके साथ ही रहने की ज़िद करने लगी।
मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव कुँवरगांव का है। यहां के निवासी एक युवक की शादी 27 साल पहले जिला शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव दारा नगर निवासी चंचल (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। यहां चंचल ने एक बेटे को भी जन्म दिया। इसके बाद हालात कुछ ऐसे हो गये कि चंचल अपने बेटे को छोड़कर अपने मायके चली गई। वहां उसके परिजनों ने उसकी शादी जिला फर्रूखाबाद के कंपिल के वार्ड संख्या एक निवासी एक युवक के साथ कर दी। कभी लगभग एक साल पहले उसके पहले बेटे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अब 27 साल बाद छह बच्चों की माँ बन चुकी महिला अचानक गांव कुँवरगांव आ धमकी और जबरन अपने पहले पति के साथ रहने की ज़िद करने लगी। मामला उसहैत थाने आ पहुंचा, यहां भी महिला अपनी ज़िद पर अटल थी। लेकिन, उसके पहले पति ने उसे रखने से साफ इंकार कर दिया। थाना पुलिस और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी।
उधर मौका पाकर महिला के दूसरे पति और बच्चे उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर कंपिल ले गये।
उसहैत थाने में बैठी 27 साल बाद लौटी महिला : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ