बदायूं में भीषण हादसा : खड़ी रोडवेज से टकराई कार, 4 की मौत, 10 लोग घायल

बदायूँ जनमत। बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस चौराहे से पहले खराब खड़ी थी। तभी दिल्ली से आ रही तेज स्पीड ईको कार ने टेंपो को ओवरटेक किया जो आगे खराब स्थिति में खड़ी रोडवेज बस में जा टकराई। संतुलन खोने से इको कार गिर गई। वहीं, टक्कर लगने से टेंपो भी खाई में जा गिरा। पूरी घटना में इको कार चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें, सभी कार सवार ग्राम जमालपुर थाना हजरतपुर के निवासी थे। यह दिल्ली से अपने घर होली के त्योहार पर जा रहे थे। तथा टेंपो में 5 लोग सवार थे, जिसमें घायल संदीप निवासी कीरतपुर थाना छतारी जनपद अलीगढ़ के अलावा चार अन्य लोग घायल थे। जिनको पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल गंभीर हालत में भिजवाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

सैदपुर के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या