नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक फिसली, एक व्यक्ति की मौत

बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के म्याऊं रोड़ स्थित भट्टे के पास नशे में धुत बाइक सवारों की बाइक अचानक फिसल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
उन्होंने बताया कि शाम के समय क्षेत्र के गांव चंदपुरा बिरियाडंडा निवासी पोपसिंह यादव अपने किसी रिश्तेदार के साथ अपनी ससुराल ग्राम गिलटईया से बाइक पर अपने घर आ रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों लोग नशे में धुत थे और बाइक रोड़ पर लड़खड़ा रही थी। म्याऊं रोड़ पर भट्टे के पास अचानक बाइक रोड़ से फिसल गई और दोनों लोग रोड़ पर गिर पड़े। पोप सिंह के सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया