दलित युवक की दबंगों द्वारा पिटाई पर उग्र हुई भीम आर्मी, पुलिस को दी चेतावनी
बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोली निवासी दलित युवक की दबंगों द्वारा पिटाई के प्रकरण को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
यहां बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरोली निवासी दलित युवक हरनाम को दबंगों ने शराब को पैसे न देने पर जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा था। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को महज शांतिभंग की आशंका में निरूद्ध कर अपना पीछा छुड़ा लिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हुई। इसके बाद पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई तब जाकर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को भीम आर्मी के उच्च पदाधिकारी गांव अहरोली स्थित पीड़ित के घर पहुंच गए। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद कोतवाल ऋषिपाल सिंह को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली। कोतवाल ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान, मंडल महासचिव विकास बाबू, मंडल मीडिया प्रभारी आकाश सागर, जिलाध्यक्ष तमीमउद्दीन, समीर सागर, रामजीत, अनमोल, परदीप, रविन्द्र सागर, आराम सिंह, वंशीधर, जेपी सिंह, अशोक जाटव, शिवा, अवनेश, धर्मपाल जाटव, मुन्नालाल सागर आदि मौजूद रहे।
पुलिस से वार्तालाप करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ