कोल्डस्टोरेज से जहरीली गैस का रिसाव, आवागमन बाधित SDM ने कहा स्थिति नियंत्रण

बदायूँ जनमत। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानन्दपुर के समीप देर शाम एक कोल्डस्टोरेज से निकली जहरीली गैस की वजह से अफरातफरी मच गयी। वहीं राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव परमानन्दपुर के समीप ओम कोल्डस्टोरेज से देर शाम करीब 7 बजे किन्हीं कारणों से गैस लीक हो जाने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके चलते मुख्य मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एवं नजदीकी ग्रामीणों की मदद से कोल्ड स्टोर कोल्ड स्टोर द्वारा निकल रही जहरीली गैस पर नियंत्रण पाया जिससे राहगीरों की एवं वहां मौजूद लोगों की जान बच पाई। मोटरसाइकिल सवारों को आंखों से आंसू निकलने एवं बदबू की शिकायतें मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गयी थी। लोग सैकड़ों मीटर दूर भाग खड़े हुए।


बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया की स्थिति नियंत्रण में है। कोल्ड स्टोरेज से गैस का रिसाव अब बंद हो चुका है तथा किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। घटनास्थल पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस तथा डॉक्टर की टीम भी मौजूद थी। ग्राम वासियों का भी काफी सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग