संदेश

कौमी एकता की मिसाल बना सियासी अफ्तार | उसहैत

चित्र
उसहैत जनमत । रमजान शुरू होते ही मैंने एक जुमला कहा था "अब नेताओं का टोपी और अफ्तार का ड्रामा शुरू" सच्चाई ये है कि माहे रमजान में अधिकतर अफ्तार पार्टियां नेताओं द्वारा आयोजित होती हैं फिर चाहे वो किसी भी मजहब का हो । कोई नेता अफ्तार पार्टी के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर विधानसभा का टिकट मांगता है तो कोई चेयमैनी जीतने के लिए मुसलमानों का हितैषी होने का दावा करता है । शुक्रवार यानी अलविदा बाले रोज उसहैत नगर पंचायत प्रांगण में भी रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ । हालाँकि इस पार्टी का टारगेट आने बाला चेयरमैनी का चुनाव था लेकिन कुछ भी सही हिन्दू भाईयों का यह कदम बेहद सराहा जा रहा है । नगरवासी यतेन्द्र कुमार "गांधी" द्वारा आयोजित अफ्तार पार्टी में मुसलमानों ने भी बड चड कर हिस्सा लेकर कौमी एकता परिचय दिया !!

एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन | उसहैत

चित्र
उसहैत (बदायूँ) । सैय्यद एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डारेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने की । मुख्य अतिथि उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन व सपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ यासीन अली उस्मानी और विशिष्ट अतिथि सीओ उझानी जगदीश चन्द पाटनी रहे । कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उस्मानी ने कहा कि 90 प्रतिशत भारत देहात में बसता है और हम जब तक अपने इस भारत को शिक्षित, जागरूक और होनहार नहीं बना लेते तब तक हम और हमारा भारत मुकम्मल नहीं हो सकता, और यह सब सिर्फ बेहतर शिक्षा से ही सम्भव है । उन्होंने कहा कि नवी करीम ने इरशाद फरमाया कि इल्म हासिल करो चाहे इसके लिए तुम्हें चीन जाना क्यों न पडे । आपने यह नहीं कहा कि सिर्फ उर्दू या अरबी की तालीम हासिल करों इसलिए हमें हर मजहब और हर जबान सीखनी चाहिए । आज अपने ही मुल्क में उर्दू दहशतगर्दों की जबान कही जाने लगी है यह हमारे देश का दुर्भाग्य है । उसहैत जैसे कस्बे और कटरी जैसे इलाके म

25 को यासीन उस्मानी करेंगे एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल का उद्घाटन

चित्र
25 को उसहैत आयेंगे उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन, स्कूल का करेंगे उद्घाटन... उसहैत । उर्दू अकेडमी के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर यासीन अली उस्मानी 25 मई को उसहैत के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल (रसूलपुर नगला रोड रेवानगरिया) का उद्घाटन करेंगे । 25 मई बुद्धवार शाम चार बजे कार्यक्रम का आगाज होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उस्मानी और विशिष्ट अतिथि सीओ उझानी जगदीश चन्द्र पाटनी होगें । उद्घाटन समारोह में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा । वहीं सम्मान समारोह के अन्तर्गत नगर में सफाई व्यावस्था दुरस्त रखने पर चेयरमैन गौरव गुप्ता, क्राइम कंट्रोल करने पर थानाध्यक्ष कमलेश सिंह, पत्रकारिता क्षेत्र में एक पत्रकार महोदय व राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा । आप सभी से निवेदन है कि 25 मई बुद्धवार शाम चार बजे एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मौजूद होकर हमारा हौसला अफजाई करें । हमें आपका इंतजार रहेगा । आपका~ एस०शाहिद अली मो० -9997667313

अरे ये क्या ? देववंद जाने पर मौलाना तौकीर रजा ने की तौबा

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज नबीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खां के देवबंद जाने वाले मुद्दे को विराम दे दिया गया है। देवबंद जाने से नाराज़ हुए खानदान-ए-आला हज़रत के मुफ़्ती-ए-किराम ने देवबंद जाने को हराम करार दिया है जिस कारण मौलाना तौकीर रज़ा खान ने तौबा करते हुए अपने कदम वापस खींच लिए है. दैनिक जागरण की खबर के अनुसार मौलाना तौकीर रज़ा के बेव्बंद जाने के मामले को मुफ्ती-ए-कराम के पैनल ने हराम करार दिया है। पैनल का फतवा आने के बाद मौलाना तौकीर रजा खां ने देवबंद जाने से तौबा की लेकिन जब इस संबंध में उनसे फोन पर बात की गई तो मौलाना ने तौबा के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है की गत सप्ताह मौलाना तौकीर रज़ा ने दिल्ली से वापस आते समय आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किये गए मुस्लिम युवकों के मसले को लेकर देवबंद का दौरा किया था. जिसके बाद से ही बरेली से तौकीर रज़ा के बायकाट की खबरें उड़ना शुरू हो गयी थी। वक़्त की नजाकत कहें या फिर खानदान से बायकाट का डर मामला चाहे जो भी हो लेकिन मौलाना तौकीर रज़ा ने अपने कदम वापस ले लिए हैं। इस मुद्दे को लेकर अचानक से हरकत में आए बरेली के मुफ़्ती-ए-किराम ने तुरंत

मुरादाबाद के बिलारी से 7093 वोटो से जीते सपा के फहीम

चित्र
जनमत एक्सप्रेस न्यूज । मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा 30 उपचुनाव की मतगणना के परिणाम 25 चरण की गिनती पूरी । सपा से फहीम को मिले 90464 वोट, बीजेपी से सुरेश सैनी को 83371  वोट। सपा  वोट 7093 से  जीते।

5 महीनों में छत तक नसीब नहीं हुई 'कलाम' साहब की कब्र को | वाह इण्डिया

चित्र
रामेश्वरम :  जिस शख्स की मौत पर पूरा मुल्क रोया. उस शख्स की कब्र को 125 करोड़ का हिन्दुस्तान एक छत नही दे सका हैं. सियासत में भले ही 24 घंटे मे दिल्ली  की औरंगजेब रोड को बदल दिया गया था. लेकिन सच यह है 2500 किलोमीटर दूर रामेश्वरम में देश के सबसे लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की क्रब अभी भी कच्ची मीट्टी से ढकी हुई है. स्थानीय पुलीस ने एपीजे कलाम के कब्र  के ऊपर एक टीनशेड़ जरुर डाल दिया हैं, लेकीन जो वादे फातिया के दिन देश के राष्ट्रपति और पीएम के सामने हुए थे. वह अभी भी पूरे नहीं हुए हैं.वरिष्ठ पत्रकार और एयरएक्सपर्ट्स अनंत कृष्णन ने अब्दुल कलाम की क्रब को मेमोरियल बनाने के लिए  justice 4 Guru kalam  की मुहिम शुरु की हैं.   जब इस भावनातमक मुद्दे में पड़ताल शुरु की तो मालूम हुआ कि तमिलनाडु सरकार ने रामेश्वरम में कलाम साहब की कब्र के पास  डेढ़ एकड़ जमीन तो एलाट कर दी लेकिन उस पर कोई मेमोरियल बनाने के लिए एक भी ईट नही रखी गई हैं. तामिलनाडु सरकार का कहना हैं कि मेमोरियल मोदी सरकार बनाएगी. लिहाजा फैसला दिल्ली को ही करना हैं. बहरहाल राम की नगरी रामेश्वरम मे अब म

अमिताभ ठाकुर ने फिर पहनी बर्दी, दुश्मन ध्वस्त

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज 12:30 बजे डीजीपी कार्यालय जाकर ज्वाइनिंग ली । उन्होंने अपने जीत को असत्य पर सत्य की जीत कहा ।

मौलाना तौकीर रजा पहुँचे देववंद, कट्टरपंथी सुलगे

चित्र
माैलाना ताेक़ीर रज़ा खाँ बरेलवी का क़ाबिले मुबारकबाद क़दम। तालकटोरा वाले बाबाओं काे शानदार जवाब। माैलाना ने आज देवबंद पहुंच कर शाकिर के घर वालों से मुलाकात की और फिर वहाँ से फ़ारिग़ हाे कर पहुंच गए दारुल उलूम देवबंद। इन हालात में इत्तािहाद की तरफ़ बड़ा क़दम। माैलाना अरशद मदनी ने विदेश से फाेन करके इस्तकबाल किया माैलाना ने खुफिया एजेंसी के ज़रिए गिरफ्तार किए गए शाकिर के घर वालों से भी मुलाकात की और अचानक दारुल उलूम देवबंद पहुंच कर कहा कि हम सभी के इत्तािहाद का वक़्त आन गया है। अब अपने और पराए की पहचान हाे जाएगी।