तहसील व नगर पंचायत प्रशासन कर सकता है गोलमाल !


एस०शाहिद अली ~
उसहैत नगर में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । बाजार की जमीन पर सीमा विवाद को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है । खातेदारों की माँग पर एसडीएम एम ए अंसारी ने बाजार की जमीन कुडक कर पुलिस व नगर पंचायत के सुपुर्द कर दी । वहीं हर वर्ष नगर पंचायत द्वारा बाजार में बसूलयावी हेतु बोली के आधार पर ठेका किया है । 31 मार्च को ठेके का समय समाप्त हो चुका है लेकिन तहसील व नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक ठेका नहीं किया गया । 31 मार्च से अब तक चार बार बोली की तारीखें लगाई जा चुकीं है लेकिन जाने वो कौन सा कारण है जिसके चलते बोली नहीं हो पा रही । आज 11 अप्रैल को भी बोली लगना थी परन्तु आज भी नहीं लगबाई गई । हद तो तब हो गई जब आज दोपहर से नायाब तहसीलदार सोहनलाल (अधिशासी अधिकारी भी यही हैं) का सीयूजी नम्वर बंद है । वहीं खातेदारों का आरोप है कि तहसील व नगर पंचायत प्रशासन बडा गोलमाल करने की फिराक में है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया