तहसील व नगर पंचायत प्रशासन कर सकता है गोलमाल !
एस०शाहिद अली ~
उसहैत नगर में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । बाजार की जमीन पर सीमा विवाद को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है । खातेदारों की माँग पर एसडीएम एम ए अंसारी ने बाजार की जमीन कुडक कर पुलिस व नगर पंचायत के सुपुर्द कर दी । वहीं हर वर्ष नगर पंचायत द्वारा बाजार में बसूलयावी हेतु बोली के आधार पर ठेका किया है । 31 मार्च को ठेके का समय समाप्त हो चुका है लेकिन तहसील व नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते अभी तक ठेका नहीं किया गया । 31 मार्च से अब तक चार बार बोली की तारीखें लगाई जा चुकीं है लेकिन जाने वो कौन सा कारण है जिसके चलते बोली नहीं हो पा रही । आज 11 अप्रैल को भी बोली लगना थी परन्तु आज भी नहीं लगबाई गई । हद तो तब हो गई जब आज दोपहर से नायाब तहसीलदार सोहनलाल (अधिशासी अधिकारी भी यही हैं) का सीयूजी नम्वर बंद है । वहीं खातेदारों का आरोप है कि तहसील व नगर पंचायत प्रशासन बडा गोलमाल करने की फिराक में है ।
टिप्पणियाँ