ओवैसी ने लगा डाली विरोधियों की बाट (यूपी में धमाकेदार एंट्री)

सिद्धार्थनगर । AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्ददुदीन ओवैसी ने कड़े विरोध के बाद भी रोड शो किया । जबकि शनिवार को हिन्दू युवा वाहिनी ने जिले की सरहद में ओवैसी के प्रवेश को रोकने के लिए सुबह से ही बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जनपद की सरहद पर वाके भडरिया चौराहे पर सुबह से ही जमे रहे। ओवेसी के रोड शो को रोकने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के लोग लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरना दिया। इस दौरान प्रशासन ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ओवैसी ने रोड शो किया।
उल्लेखनीय है कि ओवेसी के यूपी दौरे को लेकर कई दिनों से सियासत चल रही थी वहीं आदित्यनाथ योगी ने भी ओवेसी के दौरे को लेकर विवादित बयान दिए थे जिसके बाद वह चर्चे में रहे लेकिन इन सब के कड़े विरोध के बाद भी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी ने रोड शो किया और उनके विरोधी दल उनको रोकने में नाकाम रहे । ओवैसी के इस रोड शो से लखनऊ के सियासी गलियारे में भूचाल सा आ गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग