उसहैत पुलिस ने चलाया पानी बचाओ अभियान
थाना पुलिस व राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने मिलकर चलाया अभियान
उसहैत (बदायूँ) । जल है तो कल है के नारे के साथ जहाँ बडे स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं देहात में भी इसकी अलख जल पडी है । थाना पुलिस और राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी ने मिलकर "जल बचाओ अभियान" और "हमारा पर्यावरण" अभियान की शुरूआत की है ।
अभियान के तहत आज नगर के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मदरसा फैजेआम अलीजान व चमेली देवी शिक्षा मंदिर के छात्र एवं छात्राओं को जल को सुरक्षित रखने, पर्यावरण के महत्तव और भूकंप से बचने का हुनर सिखाया । थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने स्कूली बच्चों को बताया कि हमारे आस पास और हमारे आँखों के सामने देखा जाता है कि पीने को पानी को किस तरह बर्बाद किया जाता है । पृथ्वी से दिनों दिन जल की मात्रा कम होती जा रही है इसलिए हम सबको चेतना होगा । गांव और कस्बे को लोगों को चाहिए कि वे पानी की खेती करें और बरसात के पानी को किसी तालाब, गढ्ढे या कुएं में एकत्र करें । केवल बरसात का एकत्र पानी ही हमें सूखे से निजात दिला सकता है । वहीं बच्चों को भूकंप से बचने के भी टिप्स दिए गये । उन्होंने कहा कि भूंकप के झटके महसूस होने पर अपने बैग सर पर रखकर टेबिल के नीचे या कमरे के किसी एक कौने पर बैठ जायें । कोशिश करें कि दीबार का सहारा न लें और सीढियों के पास तो कतई खडे न हों । कोशिश यह भी करें कि खुली जगह में जाकर एकत्र हो । राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के संस्थापक व अध्यक्ष एस०शाहिद अली ने कहा कि आगामी जुलाई माह से पर्यावरण अभियान के तहत प्रत्येक स्कूली बच्चे से पोधारोपण कराया जाएगा । उन्होंने कहा हमारे यह अभियान जारी रहेंगे और कोशिश है कि इन अभियानों को गांव गांव पहुँचाया जाए । वहीं नबम्वर माह में निकाली गई यातायात रैली में हिस्सा लेने बाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया । बता दें कि सीओ उझानी जगदीश चन्द्र पाटनी की अध्यक्षता में नबम्वर माह में थाना पुलिस और राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के तत्वावधान में ऐतिहासिक यातायात रैली गई थी । इस मौके पर भीम सिंह, घनश्याम चौहान, नाजिम अब्बासी आदि का विशेष योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ