तो मोदी से आगे निकल गया "कन्हैया"

2 DSP व 100 पुलिसकर्मी चल रहे थे साथ

पटना। जेएनयू विवाद से चर्चा में आए जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया पर बिहार की नीतीश सरकार खासी मेहरबान दिख रही है। बिहार में कन्हैया के साथ चल रहा सुरक्षा काफिला देखकर बड़े बड़े नेता भी शरमा जाएं। कन्हैया के साथ सुरक्षाकर्मियों की फौज लगी हुई है।

कन्हैया को बिहार में VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। कन्हैया को जबरदस्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उसकी सुरक्षा व्यवस्था में 2 डीएसपी रैंक के अधिकारी, कई इंस्पेक्टर और 100 की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए वज्र वाहन, एम्बुलेंस भी काफिला में शामिल है।

बता दें कि भारत विरोधी नारों के आरोप में जेल जा चुका कन्हैया देश भर में दौरा कर रहा है।
इस दौरान हैदाराबाद और नागपुर में कन्हैया पर चप्पल भी उछाली गई। दो महीनों के दौरान कन्हैया ने हैदराबाद, नागपुर, मुंबई और पुणे में छात्रों को संबोधित किया है। कुछ दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर भी उसकी एक शख्स से झड़प हुई थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'