उसहैत के एम एस इब्ने अली स्कूल में ध्वजारोहण

शानों शौकत से मनाया गया यौमे आजादी का पर्व


उसहैत । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में यौमे आजादी की 70 वीं वर्षगांठ को हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि यौमे आजादी का दिन हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है । इस दिन में सैकडों आलिमों और सभी धर्मों के लोगों की शहीदी शामिल है, और खास बात यह है कि 15 अगस्त सन् 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ तब माहे रमजान की 27 वीं शब थी । इस रात को इस्लाम में बहुत बुलंद मर्तबा दिया गया है । मगर इन सब बातों को समझने के लिए इल्म की बहुत जरूरत है इसलिए आधी रोटी खाकर अपने बच्चों को जरूर पढाएं । इस मौके पर सैय्यद शोएब अली, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, गुफरान खाँन, छम्मन खाँन, निराले खाँ, जाकिर हुसैन, तैय्यब अंसारी, सैय्यद अहमद रजा आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर