इब्ने अली स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने भेंट किए फूल
शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अध्यापकों को दिए फूल
- उसहैत (बदायूँ) । नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र - छात्राओं ने अध्यापकों को फूल भेंट किए । साथ ही अन्य स्कूलों के अध्यापकों की मौजूदगी में बैठक का भी आयोजन किया गया । स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि गुरू और शिष्य का पवित्र रिश्ता अटूट है । शिक्षक दिवस का दिन हर विद्यार्थी के लिए किसी पर्व से कम नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल की ओर से मैं यह घोषणा करता हूँ कि गरीव बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा और किताबें दी जायेंगी । ऐसे बच्चे अगर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो स्कूल के किसी भी अध्यापक से संपर्क करें या स्वम् स्कूल में आ सकते हैं । श्री अली कहा कि शिक्षा के बाजारिकरण के इस दौर में वह बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं । इस मौके पर हाफिज सैय्यद जुबैर अली, जाकिर खाँन, मोहम्मद नाजिम अब्बासी, सैय्यद अहमद रजा, हसरत, इमरान अहमद, किशनलाल, योगेश कुमार चक, राजेश भारद्वाज, सचिन गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ