उसहैत ईदगाह में दुआ को उठे हजारों हाथ
जनमत एक्सप्रेस न्यूज
उसहैत । रसूलपुर नगला स्थित नगर की ईद गाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की । हाफिजो कारी अब्दुल सुब्हान चिश्ती ने नमाज पढाई । नमाज के बाद अपने मुल्क और कौम के लिए दुआ की गई । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा । समाज सेवी सैय्यद शाहिद अली, पूर्व चेयरमैन नबाब हसन, शाहनवाज खांन, छम्मन खां, यतेन्द्र गुप्ता गाँधी ने लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
उसहैत । रसूलपुर नगला स्थित नगर की ईद गाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की । हाफिजो कारी अब्दुल सुब्हान चिश्ती ने नमाज पढाई । नमाज के बाद अपने मुल्क और कौम के लिए दुआ की गई । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा । समाज सेवी सैय्यद शाहिद अली, पूर्व चेयरमैन नबाब हसन, शाहनवाज खांन, छम्मन खां, यतेन्द्र गुप्ता गाँधी ने लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
टिप्पणियाँ