उसहैत ईदगाह में दुआ को उठे हजारों हाथ

जनमत एक्सप्रेस न्यूज

उसहैत । रसूलपुर नगला स्थित नगर की ईद गाह में हजारों मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा की । हाफिजो कारी अब्दुल सुब्हान चिश्ती ने नमाज पढाई । नमाज के बाद अपने मुल्क और कौम के लिए दुआ की गई । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा । समाज सेवी सैय्यद शाहिद अली, पूर्व चेयरमैन नबाब हसन, शाहनवाज खांन, छम्मन खां, यतेन्द्र गुप्ता गाँधी ने लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया