मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को कलंकित करता उसहैत पंचायत प्रशासन

एस०शाहिद अली उसहैत ।

एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में सफाई का संदेश फैला रहे हैं तो दूसरी ओर उसहैत नगर पंचायत प्रशासन अभियान को कलंकित करने में लगा हुआ है ।
नगर पंचायत के अंदर मुख्य मार्गों की स्थिति भले ही कैसी हो लेकिन नगर में प्रवेश करने पर गंदगी और कूडे के बडे बडे ढेरों से आपका स्वागत होगा । तस्वीर में दिखाई देने बाला हाल नगर का मुख्य मार्ग ककराला चौराहा से कटरा चौराहा के बीच का है । ऐसा भी नहीं कि नगर पंचायत अध्यक्ष विपक्षी दल से हो वह खुद भाजपा समर्पित है, लेकिन न जाने क्यों भाजपा के स्वच्छता अभियान को बढावा देने के बजाए उसकी लुटिया डुबोने में लगे हुए हैं । वहीं वार्ड मेम्बरों का कहना है कि इन कूडे के ढेरों को हटाने के लिए हमने कई बार वोर्ड मीटिंग में मुद्दा उठाया लेकिन नतीजा शुन्य रहा । उधर जनता ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के बजाए खुद दूर रहने लगे हैं !!

( जनमत एक्सप्रेस न्यूज )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग