एम एस इब्ने अली स्कूल में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

छात्र छात्राओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

उसहैत (बदायूँ) । आतंकी हमले में शहीद भारत के 17 जबानों को नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए ।
मंगलवार को स्कूल में पढाई के दौरान डायरेक्टर सैय्यद शाहिद अली छात्र - छात्राओं को उरी व पठानकोट के हमले के बारे में बता रहे थे तभी कुछ छात्रों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट गया और सभी छात्र छात्राएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । स्कूल प्रबंधन द्वारा उरी हमले में शहीद 17 भारतीय जबानों को श्रद्धांजलि दी गई । वहीं स्कूल के बच्चों ने हाथ में मोमबत्तियाँ लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । डारेक्टर श्री अली ने कहा कि हमला जबानों पर नहीं भारत की अस्मत पर हुआ है । दुनियाँ के सभी देशों को मिलकर पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए । इस मौके पर जाकिर खांन, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, सैय्यद अहमद रजा अली, मुस्लिम खांन, जीशान खांन, सैय्यद हुसैन अली आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'