उसहैत में धीमा हुआ हाथी साइकिल की रफ्तार तेज



जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 117 विधानसभा दातागंज का भविष्य उसहैत क्षेत्र ही तय करेगा । इसका एक मुख्य कारण है कि सन् 2012 तक उसहैत खुद 29 विधान सभा क्षेत्र रहा है लेकिन परसीमन के चलते उसहैत विधानसभा को खारिज कर शेखूपुर को विधानसभा बना दिया । अब उसहैत क्षेत्र दातागंज विधानसभा में सम्मिलित कर दिया गया है । मतलब नये लोग और नई जगह दातागंज के प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं । हर प्रत्याशी की नजर केवल उसहैत क्षेत्र पर ही टिकी दिख रही हैं । लेकिन यहां की जनता में पकड बनाने में अब तक समाजवादी पार्टी सबसे मजबूत रही है । हालाँकि अभी सभी राजनीति पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं । लेकिन 4 सितम्बर को बदायूँ में बहुजन समाजवादी पार्टी की जनसभा में गई भीड और आज 6 सितम्बर को दातागंज में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने बाली भीड को देखकर तो यही लगता है कि अब तक उसहैत क्षेत्र में साईकिल तेज रफ्तार से दौड रही है । दातागंज से सपा प्रत्याशी अवनीश यादव ने उसहैत क्षेत्र की सक्रियता का श्रेय शाहनवाज खांन को दिया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'