15 दिनों में दूसरी बार लगा उसहैत पुलिस को झटका


जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ जनपद का थाना उसहैत संवेदनशील थानों में से एक है और इसके अंतर्गत दर्जनों गांव अतिसंवेदनशील घोषित हो चुके हैं । इसके बावजूद यहाँ पुलिस की व्यवस्था आए दिन लडखडाती नजर आ रही है ।
8 अक्टूबर की रात गायों से भरा एक ट्रक क्षेत्र के गांव खेडाजलालपुर में पलट कर चालक फरार हो गया । उस ट्रक का पीछा कायमगंज पुलिस कर थी उसी पुलिस ने थाना पुलिस को ट्रक की सूचना दी और मौके पर उसहैत पुलिस पहुँची । ठीक उसी तरह आज दो होंडासीटी कारों में एटा से 8 कुंतल गोवंशीय मांस भरकर मुरादाबाद की ओर जा रहा था । खास बात यह कि दोनों कारें उसहैत कस्बे से होकर ही गुजरीं और थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । उसहैत पुलिस की व्यावस्था पूरी तरह लडखडा चुकी है इस बात का अहसास उस वक्त और हुआ जब ककराला चौकी पर दोनों हौंडाकारों सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए ।
समझ में नहीं आता इस प्रकार प्रशासन उस थाने की व्यवस्था कैसे मजबूत करेगा जहाँ कटरासआदतगंज जैसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं ।

संपादक ~ एस०शाहिद अली ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग