15 दिनों में दूसरी बार लगा उसहैत पुलिस को झटका


जनमत एक्सप्रेस । बदायूँ जनपद का थाना उसहैत संवेदनशील थानों में से एक है और इसके अंतर्गत दर्जनों गांव अतिसंवेदनशील घोषित हो चुके हैं । इसके बावजूद यहाँ पुलिस की व्यवस्था आए दिन लडखडाती नजर आ रही है ।
8 अक्टूबर की रात गायों से भरा एक ट्रक क्षेत्र के गांव खेडाजलालपुर में पलट कर चालक फरार हो गया । उस ट्रक का पीछा कायमगंज पुलिस कर थी उसी पुलिस ने थाना पुलिस को ट्रक की सूचना दी और मौके पर उसहैत पुलिस पहुँची । ठीक उसी तरह आज दो होंडासीटी कारों में एटा से 8 कुंतल गोवंशीय मांस भरकर मुरादाबाद की ओर जा रहा था । खास बात यह कि दोनों कारें उसहैत कस्बे से होकर ही गुजरीं और थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । उसहैत पुलिस की व्यावस्था पूरी तरह लडखडा चुकी है इस बात का अहसास उस वक्त और हुआ जब ककराला चौकी पर दोनों हौंडाकारों सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए ।
समझ में नहीं आता इस प्रकार प्रशासन उस थाने की व्यवस्था कैसे मजबूत करेगा जहाँ कटरासआदतगंज जैसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं ।

संपादक ~ एस०शाहिद अली ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'