सांसद भी नहीं दिला सके उसहैत को डॉक्टर


बदायूँ जनमत । ब्लॉक उसावां के कस्बा उसहैत में स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले दो साल कोई डॉक्टर नहीं है । ऐसे में क्षेत्रीय नेता और राज्य सरकारें चाहे कितने भी लम्बे चौडे दावे क्यों न करें, सब खोखले ही नजर आते हैं ।
ऐसा भी नहीं है कि अस्पताल में डॉक्टर के न होने की जानकारी नेताओ या विभागीय अधिकारियों को न हो । नगर कि राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी अक्सर डॉक्टर नियुक्ति की मांग उठाती रही और जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों व बदायूँ के विकास पुरुष सासंद धमेन्द्र यादव को भी 7 सितम्बर 2016 को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है । लेकिन ढेड माह बीत जाने के बाद भी आज तक डॉक्टर का नामों निशान नहीं मिल सका । उसहैत क्षेत्र की इस सबसे बडी समस्या को लेकर जनता में रोष व्याप्त है । लोगों का कहना है कि बदायूँ को मेडिकल कॉलेज देना बाकई राज्य सरकार की बहुत बडी उपलब्धि है लेकिन उससे भी बडी निष्क्रियता अस्पतालों में डॉक्टरों का न होना है । यह एक कडबा सत्य है जिसे झुटलाया नहीं जा सकता । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'