नजीब को लेकर उसहैत में भी उठी आवाज

उसहैत जनमत । दिल्ली जेएनयू से 12 दिन पहले गायब बदायूँ निवासी छात्र नजीब अहमद पुत्र नफीस अहमद की बरामदगी को लेकर उठ रही आवाज ने जोर पकड लिया है । आज कस्बा उसहैत में भी राष्ट्रीय युवा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई ।

एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल में कमेटी की बैठक हुई जिसमें कमेटी अध्यक्ष सैय्यद शाहिद अली ने कहा कि कॉलेज प्रांगण में छात्रों में मारपीट होती है इसके बाद एक छात्र को गायब कर दिया जाता है और कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती । ऐसे में कॉलेज प्रशासन और उसकी व्यवस्था पर सबालिया निशान लगते हैं । वहीं दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली भी सबालों के घेरे में है । इतनी दुखद घटना होने के बावजूद सिर्फ धारा 365 में मुकदमा दर्ज करना और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार न करना पुलिस के दामन को भी दागदार करता है । दिल्ली प्रशासन को  नजीब को सकुशल बरामद करना चाहिए । कमेटी सचिव खालिद खांन ने कहा कि हमारी कमेटी नजीब की लडाई को जारी रखेगी । आगे की रणनीति के तहत प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर नाजिम अब्बासी, किशनलाल, नंदराम राणा, निसरत खांन, फरमान मंसूरी, राजेश भारद्वाज, सचिन सेवक गुप्ता, तैय्यब अंसारी, इमरान, हसरत फारूकी, अनीस फैसल, चांद मोहम्मद, रियासत कादरी, राकेश राठौर, जाकिर खांन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग