...तो क्या बदायूँ में तीन खेमों में बँट गई सपा


जनमत एक्सप्रेस । गृह कलह के चलते समाजवादी पार्टी दो खेमों में बँट गई है ये तो सभी जानते हैं लेकिन बदायूँ जनपद में जो कुछ चल रहा है उससे तो लगता है कि समाजवादी पार्टी दो नहीं बल्कि तीन खेमों में बँट चुकी है ।
बदायूँ के दातागंज विधानसभा सीट से सम्भावित प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य कैप्टन अर्जुन सिंह ने इन दिनों दीपावली, भैयादूज और गंगास्नान की शुभकामनाओं को लेकर क्षेत्र में फ्लैक्स लगबायें हैं जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । दरअसल इस फ्लैक्स में सपा के बदायूँ सांसद धर्मेंद्र यादव का ही फोटो लगाया गया है । न तो पार्टी अध्यक्ष और न ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और न ही शिवपाल यादव का फोटो लगाया गया है । फ्लैक्स पर सपा का रंग तो देखा जा सकता है लेकिन किसी नेता का फोटो न होना चर्चा बना हुआ है, या फिर ये कहा जाए कि कैप्टन अर्जुन चाचा और भतीजे की लडाई से दूरी बनाये रखना चाहते हैं ? कुछ भी हो लेकिन फ्लैक्स में केवल पार्टी सांसद को ही जगह मिलना कई सवाल पैदा करता है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग