श्रीकल्कि महोत्सव का आगाज 7 नवम्बर से


जनमत एक्सप्रेस । श्रींकल्कि धाम ऐंचोड़ा सम्भल में 7 नवम्बर से कल्कि महोत्सव का आगाज़ किया जायेगा । ग्यारह नवम्बर तक चलने वाले  महोत्सव में अदबी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 10 नवम्बर को आल इंडिया मुशायरा भी मुनअक़ीद किया जायेगा जिसमें हिंदुस्तान के नामवर शायर तशरीफ़ लाएंगे ।

7 नवम्बर से शुरू हो रहे कल्कि महोत्सव ऐंचोड़ा संभल में देश भर से मारूफ  सियासतदां , समाजी और मज़हबी दानिश्वर शामिल हो रहे हैं।  जहाँ आज कल देश मे हर तरफ़ अफ़रातफ़री नफ़रत का माहौल गर्म है वहीँ गंगा जमुनी तहज़ीब के अलमबरदार आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी ने श्री कल्कि धाम की नीवं रखकर मुल्क मे अमन शांति के पैग़ाम को मुल्क भर मे पहुँचाने का काम किया है
आचार्य प्रमोद कृष्णम मज़हब की नहीं बल्कि इंसानियत की बात करते हैं और इसी ख़ूबी की बदौलत तक़रीबन हर मज़हब के लोग उनके समर्थक हैं । कल्कि महोत्सव में 10 नवम्बर बरोज़ जुमेरात रात आठ बजे आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम की सदारत में आल इंडिया मुशायरा का इनिकाद किया जायेगा जिसकी सदारत नौजवान शायर हिलाल बदायूँनी फरमाएंगे । मुशायरा मे प्रो वसीम बरेलवी , माजिद देवबंदी , पॉपुलर मेरठी , मुजावर मलेगांवी , डा सोनरूपा  , निकहत अमरोही , सबा अज़ीज़  ज्योति आज़ाद , सिमरन दुआ ओम तिवारी पवन कुमार आईएएस खुशबु रामपुरी आरिफ हैदराबादी महक कैरानवी शिरकत फरमाएंगे। एक शाम क़ोमी एकता के उन्वान से होने वाले इस मुशायरा का एहतमाम मशहूर समाजी तंज़ीम मीसास के सद्र मोहम्मद याहया सैफ़ी व मॉडर्न इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड की मैनिजंग कमेटी से जमील अहमद सैफ़ी , असलम के सैफ़ी और अहसान खान ने किया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग