एक साथ 7 घरों में चोरी से उसहैत में हडकंप


उसहैत जनमत । बैसे तो नगर में लम्बे समय से अपराध शांत पडा है लेकिन बीती रात एक साथ सात मकानों में हुई करीब 8 लाख की चोरी से नगर में हडकंप मच उठा है ।
नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी इसरार हुसैन पुत्र इनायत हुसैन अपने परिवार सहित गंजडुरवारा (कासगंज) अपनी रिस्तेदारी में गये थे । आज सुबह उनके पडोसी ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी । पीडित के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे को तोडकर अंदर सेफ अलमारी को तोडकर उसमें रखे सोने का झुमका, दो हार, दो टीके, दो जोडी बुंदे, दो चूडी, तीन अंगूठी सहित करीब 10 तोला सोना और एक जोडी पाजेब, पांच चाँदी के सिक्के आदि सामान चोरी हो गया । वहीं नगर के ही राजभान, भीमसेन, झाबूराम, महेशपाल, उमेश, महेश, आदि के घरों से लगभग 25 हजार की नकदी सहित कपडे और जरूरी सामान चोरी हो गया ।
पीडित परिवारों ने पुलिस पर रात्री गस्त न करने का आरोप लगाया है । उनका मानना है कि अगर रात में गस्त होती तो एक साथ 7 घरों में चोरी नहीं होती । वहीं थाना प्रभारी ललित सिंह का कहना है कि हर रोज पुलिस द्वारा गस्त लगाई जा रही है । चोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । मामले की जांच चल रही है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग