आबिद रजा ने दिए सपा में वापसी के संकेत
जनमत एक्ससप्रेस । दिनांक 29-11-2016 (मंगलवार) को शाम 6 बजे यूपी सरकार के काबीना मंत्री आज़म खान साहब ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत के राष्ट्पति जी से देहली में मुलाकात की | इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से आज़म खान के साथ बदायूँ के सदर विधायक जनाब आबिद रज़ा मौजूद रहे । आबिद की आजम की इस नजदीकी और खासकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आबिद रजा जल्द ही सपा में वापसी कर सकते हैं । इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो बदायूँ सदर सीट से विधानसभा उम्मीदवार भी एक बार फिर आबिद रजा ही होंगे ।
टिप्पणियाँ