अॉल इंडिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की बिसौली तहसील कार्यकारिणी का गठन



बदायूं जनमत । आल इंडिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की एक बैठक बिसौली नगर पलिका हाल में आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि मण्डल सचिव हामिद अली खां राजपूत रहे और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने की, विशिष्ठ अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद और मंत्री एस० शाहिद अली रहे ।
बैठक मे पत्रकारों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर बिसौली तहसील इकाई का गठन किया गया।
मुख्य अतिथि हामिद अली खां राजपूत ने कहा कि कोई पत्रकार और अखबार छोटा बड़ा नही होता, सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने कहा कि किसी पत्रकार की समस्याओं को संगठन द्वारा ही उठाया जा सकता है । संगठन के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि संगठन पत्रकार सुरक्षा व पत्रकार सम्मान तथा पत्रकार हित की आवाज उठाने का कार्य कर रहा है। संगठन मंत्री एस० शाहिद अली ने कहा कि जब भी पत्रकारों का शोषण होता है तब संगठन के माध्यम से ही पत्रकार एकता का परिचय देते हुए आवाज उठाने का काम करते है।
बैठक में बिसौली तहसील ईकाई का गठन करते हुए हरीश गुप्ता को वरिष्ठ सरंक्षक, चन्द्रपाल शर्मा को संरक्षक बनाते हुए, तहसील अध्यक्ष फरीद ईदरीशी, वेदपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुपम शर्मा उपाध्यक्ष, जीशान सिद्दीकी संगठन मंत्री, राजकुमार मौर्य सचिव, विपिन यादव को महासचिव समेत कई पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया। इस मौके पर सयुक्त सचिव शेषमणि मिश्रा, आतिफ आरफी, देवेन्द्र सिंह पटेल, तेजपाल शर्मा, उमेश चौधरी, अखिलेश मिश्रा, अतुल मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह भट्ट, राजीव कुमार उर्फ चिराग समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग