वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करेगी "आईरा"
बदायूँ जनमत । होटल रीजेंसी में अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ ।
बैठक में पत्रकार शोषण को लेकर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि एसोसिएशन जिले के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करेगी । जल्दी ही शहर में प्रदेश स्तरिय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । बैठक में एस०शाहिद अली, शेषमणि मिश्रा, शाजेब खांन, शाह आलम अंसारी, मुशीर अहमद एडवोकेट, दानिश खांन, आतिफ अली, अजय मौर्य, फैजान खांन आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ