अंधविश्वास की हद / पेड के पानी को चमत्कार समझकर पूजा शुरू

एस०शाहिद अली । उसहैत के वार्ड संख्या दो में गोविंद भारद्वाज के खेत में खडे एक नीम के पेड से अचानक सफेद रंग के पदार्थ का रिसाव होने लगा । जिसके चलते नगरवासी उसे दूध का नाम दे रहे हैं । नगर ही नहीं क्षेत्र से भी सैकडों की तादात में लोग नीम के पेड को देखने को उमड पडे हैं ।

वृहस्पतिवार को दोपहर के समय खेत से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखा कि नीम के पेड से अचानक सफेद रंग के पदार्थ का रिसाव हो रहा है । देखते ही देखते रिसाव तेजी से होने लगा । इसकी खबर पूरे कस्बे में फैल गई और देखने बालो का तांता लगने लगा । रात में लोगों ने रौशनी की व्यावस्था कराकर पूजा शुरू कर दी । शुक्रवार को सुबह से ही सारा दिन कीर्तन और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा । कुछ लोगों ने तो इस जगह मंदिर बनबाने की भी इच्छा जताई है । जहाँ लोग सफेद पदार्थ को दूध का नाम दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे प्रकृति की ओर से किसी अनहोनी का इशारा मान रहे हैं । दरअसल नीम से निकलने बाला पदार्थ मीठा और सफेद है और लोगों का मानना है कि कडवे नीम से मीठे रस का रिसाव होना कुछ उल्टा होने की ओर इशारा करता है । वहीं कुछ का मानना यह भी है कि नीम का सारा पानी रिसाव होकर खत्म हो रहा है और अब नीम सूख जाएगा । अब देखना यह है कि यहाँ मंदिर बनता है या कुछ उल्टा होता है यह तो आने बाला वक्त ही तय करेगा । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'