कैप्टन अर्जुन की लोकप्रियता से घबराई सपा, निष्कासित
बदायूं जनमत । दातागंज विधासभा से पहले समाजवादी पार्टी और अब लोकदल से प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन प्रताप की बढती लोकप्रियता से सपा पार्टी और विरोधी दल के नेता घबरा गए है । जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा श्रीमती चेतना सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), नरेश प्रताप सिंह तथा कैप्टन अर्जुन सिंह को पार्टी के प्रति अनुशासन हीनता तथा पार्टी के निर्देशों के विपरीत लगातार कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है।
वहीं पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि चेतना सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), नरेश प्रताप सिंह तथा कैप्टन अर्जुन सिंह उक्त तीनों ने यदि कोई पार्टी का झण्डा, चुनाव चिन्ह, समाजवादी पार्टी के संरक्षक का फोटो तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव का फोटो सहित पार्टी से सम्बन्धित किसी भी नेता का फोटो व सामग्री का उपयोग सार्वजनिक रूप से किया, तब एैसी स्थिति में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी
।
टिप्पणियाँ