उसहैत में बूथों पर लगे रहे पार्टियों के झण्डें
एस०शाहिद अली । उसहैत क्षेत्र के ग्राम नौली फतुआबाद में मतदान बूथ के बिल्कुल नजदीक मकानों पर समाजवादी पार्टी के झण्डे लगे रहे । वहीं गांव टिकरी में भी बूथ के पास कई मकानों और पेडों पर भाजपा के झण्डें लहराते रहे । खास बात तो यह है का इन झण्डों पर न तो सैक्टर मजिस्ट्रेट और न ही किसी उच्चाधिकरी की नजर पडी । वहीं लोगों की शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया । ऐसे में निष्पक्ष मतदान पर सबालिया निशान लगना लगभग तय है ।
टिप्पणियाँ