बदायूँ में बोली माया, प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

बदायूं जनमत। बसपा की सरकार
 बनने के बाद पट्टे की भूमि पर किए जाने वाले कब्जों को सरकार मुक्त कराएगी और दोबारा पट्टे किए जाएगें, उक्त विचार बसपा सुप्रीमों, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यहां चुनावी सभा को सबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी और माफियागिरी को बसपा कभी सहन करेगी। सपा को आढ़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा तो विकास के नाम पर जनता के सामने आने का दम भर रही थी लेकिन अब कांग्रेस को मैदान में साथ लेकर आने की मजबूरी उठा रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाई को भाई को लड़ाने की राह बनाने वाली यह पार्टी कभी लव जेहाद को सामने ले आती है और इस पार्टी को तीन तलाक की याद आ गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम, शेखूपुर विधानसभा प्रत्याशी काजी मोहम्मद रिजवान, बिल्सी विधायक/प्रत्याशी हाजी मुसर्रत बिट्टन, सहसवान प्रत्याशी अरशद बिट्टन, बदायूँ सदर प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह पटेल, दातागंज विधायक/प्रत्याशी सिनोद शाक्य और बिसौली प्रत्याशी मेजर कैलाश आदि मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'